मुख्यपृष्ठग्लैमरधनुष पर भड़कीं नयनतारा

धनुष पर भड़कीं नयनतारा

साउथ में ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर नयनतारा ने डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर साउथ के सुपरस्टार धनुष को निशाने पर लिया है। इस डॉक्यूमेंट्री में महज ३ सेकंड की क्लिप के लिए धनुष ने नयनतारा को १० करोड़ रुपए की नोटिस भेजी है। धनुष द्वारा भेजी गई नोटिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिखा है। दरअसल, डॉक्यूमेंट्री में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के एक गाने की ३ सेकंड की क्लिप इस्तेमाल करने पर नयनतारा से करोड़ों की मांग की गई है। फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ में नयनतारा लीड रोल में हैं और उनके पति विग्नेश शिवन इसके डायरेक्टर हैं, लेकिन इसे धनुष ने प्रोड्यूस किया है और इस गाने के इस्तेमाल को लेकर धनुष ने नाराजगी जताई है। नयनतारा ने लेटर में लिखा, ‘आप, मेरे पार्टनर और मेरी फिल्म के प्रति जो प्रतिशोध व्यक्त कर रहे हैं, उसका असर सिर्फ हम पर ही नहीं पड़ता, बल्कि उन लोगों पर भी पड़ता है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना प्रयास और समय दिया है।’

अन्य समाचार