मुख्यपृष्ठनए समाचारएनसीपी नेता जगताप ने उठाया सवाल ...ईवीएम में महायुति के लिए १५...

एनसीपी नेता जगताप ने उठाया सवाल …ईवीएम में महायुति के लिए १५ प्रतिशत इनबिल्ट वोट था?

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम मशीनें गड़बड़ थीं। इन मशीनों को गुजरात से लाया गया था। ऐसा आरोप लगाते हुए एनसीपी (एसपी) के नेता प्रशांत जगताप ने दावा किया है कि गुजरात से लाई गर्इं मशीनों में महायुति के उम्मीदवारों के लिए १५ फीसदी वोटिंग इनबिल्ट थी। इसके चलते हडपसर निर्वाचन क्षेत्र में भी वोटों में गड़बड़ी की आशंका है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम के जानकार बता रहे हैं कि ईवीएम के साथ बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की गई है। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद महायुति को मिले बहुमत को लेकर राजनीतिक दल और विशेषज्ञ ईवीएम मशीनों पर संदेह जता रहे हैं। हडपसर से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार प्रशांत जगताप ने फेसबुक के जरिए नागरिकों से संवाद करते हुए चुनाव प्रक्रिया पर संदेह जताया है और वोटों में हेरफेर का आरोप लगाया है।
प्रशांत जगताप ने कहा कि मैं हडपसर विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार होने के बावजूद हार गया था। मुझे एक लाख २७ हजार ६८८ वोट मिले। महज ७,१२२ वोटों से हार गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हडपसर विधानसभा क्षेत्र के ५३२ बूथों पर १२ से २५ बूथों पर कुल नौ हजार से अधिक फर्जी वोट डाले गए। फर्जी वोटिंग के कारण ही मेरी हार हुई है। इसके अलावा मतदान केंद्र में हमें छह से सात ईवीएम मशीनें टूटी सील के साथ मिलीं। इसलिए यह भी संदेह है कि उस स्थान पर ७,००० वोटों में बदलाव किया गया है।

अन्य समाचार