सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने जामनेर विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां से पवार ३५ वर्षों से बीजेपी में रहे नेता दिलीप खोड़पे को भाजपा के दिग्गज नेता गिरीश महाजन के खिलाफ उतारेंगे, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने भी इसे स्वीकार किया। राकांपा शिवस्वराज्य यात्रा के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ रही है। नए लोगों को मौका भी दे रही है। जलगांव जिले के जामनेर में यात्रा पहुंचने पर ३५ वर्षों से बीजेपी के प्रति वफादार रहे दिलीप खोडपे ने भाजपा छोड़ कर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में प्रवेश किया। प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील की उपस्थिति में खोडपे का पार्टी में स्वागत किया गया। इस अवसर पर पाटील ने खोडपे की उमेदवारी पर कहा कि जलगांव जिल्हा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप खोडपे ने अब हमारी पार्टी में प्रवेश किया है। वे किसी भी उम्मीदवार का प्रचार करेंगे, जिसे हमारी पार्टी उतारेगी। पाटील ने विश्वास व्यक्त किया कि खोडपे आगामी विधानसभा में गिरीश महाजन के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे और जामनेर के विकास में नई दिशा लाएंगे। गिरीश महाजन छह बार जामनेर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं, इस बार सातवीं बार चुनावी लड़ाई में हारेंगे। पिछले दो चुनावों में उन्होंने लाखों मतों से जीत हासिल की। २०१९ में महाजन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के संजय गरूड को पराजित किया था, जिन्हें ७९,७०० मत मिले थे। अब सवाल यह है कि क्या महाजन अपनी जीत बरकरार रख पाएंगे या खोडपे उन्हें कड़ी टक्कर देंगे।