यह तो सभी जानते हैं कि नेगेटिविटी इंसान की न केवल सोच, बल्कि उसके दृष्टिकोण को भी बदल देती है। टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन और लवेबल कपल्स में से एक दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने एक बातचीत में ‘बिग बॉस’ को नेगेटिव शो बताया। बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस शो को देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वो इसे नहीं देखते। दिव्यांका ने ‘बिग बॉस’ को निगेटिव शो बताते हुए कहा कि इस शो में जिस तरह की लड़ाइयां होती हैं वो बहुत निगेटिव हैं, जबकि विवेक ने ‘बिग बॉस’ की लड़ाइयों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं लड़ सकता हूं क्योंकि मैं जाट हूं, लेकिन पैसों के लिए अपने आपको ऐसी परिस्थितियों में क्यों डालना? पैसे कमाने के और भी बहुत तरीके हैं।