मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की लापरवाही ... चेंबूर के चरई नाले की गिरी सुरक्षा दीवार

मनपा की लापरवाही … चेंबूर के चरई नाले की गिरी सुरक्षा दीवार

सगीर अंसारी / मुंबई
चेंबूर स्थित चरई नाले की जर्जर सुरक्षा दीवार को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद मनपा द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण मंगलवार को पूरी सुरक्षा दीवार नाले में गिर गई। सौभाग्य से कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन दीवार के गिर जाने से रास्ता बंद हो जाने पर नागरिकों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया है।
चेंबूर के अन्नाभाऊ साठे नगर और कोकण नगर के इस चरई नाले का काम पिछले कई सालों से रुका हुआ है। मनपा ने कोकण नगर में केवल एक तरफ आरसीसी विधि से सुरक्षा दीवार बनाई है, लेकिन साठे नगर से सटी दीवार आज भी पत्थर की बनी हुई है। मनपा द्वारा पिछले कई वर्षों से इस सुरक्षा दीवार की मरम्मत न कराए जाने के कारण कुछ दिनों पहले इस सुरक्षा दीवार में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं। चूंकि इस सुरक्षा दीवार के ऊपर से हमेशा क्षेत्र के नागरिकों का आना-जाना लगा रहता था इसलिए नागरिक मनपा प्रशासन से इसकी तत्काल मरम्मत करवाने की मांग कर रहे हैं। लोगों की शिकायत को अनसुना करते हुए मनपा एम वेस्ट विभाग द्वारा इस मामले की अनदेखी के कारण मंगलवार सुबह यह पूरी सुरक्षा दीवार नाले में गिर गई। सुबह का समय होने के कारण दीवार गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद मनपा द्वारा बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है और जानकारी दी गई है कि जल्द ही दीवार का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अन्य समाचार