मुख्यपृष्ठखेलन खुशी...न गम!

न खुशी…न गम!

शनिवार का दिन १४० करोड़ हिंदुस्थानियों के लिए बेहद खास रहा। यह जीत सही मायने में बेहद यादगार साबित हुई। फाइनल मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी हो या विराट कोहली की धमाकेदार पारी हो। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी हो या सूर्यकुमार की मैच की विनिंग वैâच हो। सभी खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई और आखिरकार देश के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। लेकिन ये क्या, जहां पूरा हिंदुस्थान इस जश्न में शामिल हुआ, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बौछार हुई, वहीं टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की किसी खास की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न तो उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर न कोई कमेंट्स किया और न ही बधाई दी। हम यहां बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या की धर्मपत्नी नताशा स्टेनकोविक की। टीम इंडिया जीती, हार्दिक ने आंसू भी बहाए, लेकिन नताशा का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया। बता दें कि कुछ समय पहले हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें चरम पर थीं और अब नताशा का कोई पोस्ट न आना उनके हार्दिक के साथ तलाक की अफवाहों को तूल दे रहा है। वैसे बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया की जीत पर वे हमेशा सोशल मीडिया के सहारे बधाईयां देती रही हैं, लेकिन इस बार नताशा का कोई रिएक्शन न देना यही दर्शाता है कि उन्हें टीम इंडिया की जीत से न कोई खुशी हो रही है…न कोई गम..!

अन्य समाचार