सामना संवाददाता / पीलीभीत
पेड़ों को पालने और लगाने का एक अनोखा तरीका समाज के लोगों ने गुरुद्वारे के आह्वान पर निकाला है। लोगों को प्रसाद के रूप में पेड़ वितरित किए जा रहे हैं। इस अनोखी मुहिम में नेकी की दीवार नामक सामाजिक संस्था का अहम रोल है। संस्था आए दिन नए-नए क्रियाकलापों के लिए जानी जाती है। पूरे प्रदेश भर में विभिन्न शहरों में कई तरीके से सेवाएं की जा रही हैं, पर आज जिला पीलीभीत में एक अनोखी पहल और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहन किया गया है। सिंह सभा गुरुद्वारा ब्लॉक रोड पूरनपुर में एक भव्य-दिव्य कार्यक्रम किया गया। हर साल की तरह गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर लोगों को मीठा शरबत, वीसी रोटी के साथ-साथ घरों में लोगों से पेड़ लगाने की अपील की गई, जिसमें समाज में एक अलग अभियान के जरिए लोगों को पेड़ वितरित किए गए। इस मौके पर सिंह सभा गुरुद्वारा की कमेटी के साथ-साथ शहर के गनमैन लोगों ने हिस्सा लिया।