मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंदुस्थान में चुनाव को लेकर नेपाल भी हुआ गंभीर

हिंदुस्थान में चुनाव को लेकर नेपाल भी हुआ गंभीर

– सरहदी जिले महराजगंज के ठूंठीबारी में दोनों देशों के सीमावर्ती अधिकारियों की संयुक्त बैठक

सामना संवाददाता / ठूठीबारी

हिंदुस्थान में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न हों, इसके लिए पड़ोसी देश नेपाल भी गंभीर है। गुरुवार को यूपी के महराजगंज जिला अंतर्गत ठूंठीबारी कोतवाली परिसर में प्रभारी कोतवाल नीरज राय की अध्यक्षता में भारत नेपाल के सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त बैठक हुई। चुनाव को लेकर बॉर्डर सुरक्षा पर आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर सहमति बनी। नेपाल पुलिस की ओर से भारत में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया, जिसमें चुनाव को लेकर बार्डर पर आवागमन के साथ सुरक्षा व्यस्था में दोनों देश के सहयोग पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने बार्डर पर संयुक्त गस्त, पेट्रोलिंग के साथ सीमा क्षेत्र में रहकर चुनाव में गड़बड़ी करने वालों कड़ी कार्रवाई करने बात कही, जिस पर नेपाल के अधिकारियों ने सहमति जताई। इस दौरान महेशपुर नेपाल चौकी इंचार्ज फल बहादुर तमांग, भुजहवा इंचार्ज, एसआई शम्भू धीताल, एएसआई ओम प्रकाश यादव, बीओपी इंचार्ज अजय हुड्डा, एसआई अरुण चौधरी, एसआई अनुराग पांडेय, विक्की कुमार, महिला एसआई खुश्बू सहित अन्य तमाम स्टाफ मौजूद रहे।
…इन मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श
ठूठीबारी कोतवाली परिसर में भारत व नेपाल के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक में कई मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स, शराब तस्करी, तंबाकू व अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण और क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल पर चर्चा हुई। इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़, विदेशी नागरिकों के अलावा संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही और अवांछित गतिविधियों पर रोक, आपसी सूचनाओं के अदान-प्रदान और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देश के अधिकारियों के बीच गहन विचार विमर्श हुआ।

अन्य समाचार