मुख्यपृष्ठखेलक्रिकेट का नया किंग!

क्रिकेट का नया किंग!

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने विराट कोहली की आलोचना कर सीधे तौर पर कहा कि अब क्रिकेट में ‘किंग’ का दर्जा जसप्रीत बुमराह लेते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को बुमराह ने आउट किया था तब भी कैटिच ने बुमराह को ‘किंग’ कहा था। हेड का विकेट गिरने पर उन्होंने कहा था, ‘यह आधिकारिक है, किंग बुमराह। ट्रैविस हेड के लिए बॉक्सिंग डे का बुरा सपना जारी है।’ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह छाए रहे। उन्होंने चार मैचों की आठ पारियों में कुल ३० विकेट चटकाए। बुमराह इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर हैं। वे इस साल टेस्ट में भी सबसे ज्यादा ७१ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी ओर कोहली की बात करें तो इस सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है। इसके अलावा वे बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से ४ मैचों की ७ पारियों में सिर्फ १६७ रन निकले।

अन्य समाचार