सच्चाई जानकर चौंक गई मुंबई पुलिस
सामना संवाददाता / मुंबई
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। शूटर शिवकुमार गौतम ने खुद को लेकर ऐसी बात बताई कि पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। इस सच्चाई को जानकर कह सकते हैं कि वाकई आज क्राइम करनेवालों को पुलिस का खौफ नहीं है। बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद शूटर शिवकुमार गौतम लीलावती अस्पताल गया और करीब ३० मिनट तक अस्पताल के बाहर रुका रहा। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान कबूलनामा किया है। गौतम ने खुलासा किया कि १२ अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद शूटर यह पुष्टि करने के लिए लीलावती अस्पताल गया था कि सिद्दीकी की मौत हो गई है या नहीं। अस्पताल के बाहर गौतम कथित तौर पर काफी समय तक वहां रुका रहा। उसने मौके पर मौजूद रहकर सिद्दीकी की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी जुटाता रहा। शूटर गोली मारने के बाद जानना चाहता था कि सिद्दीकी की हालत वैâसी है? वो गंभीर हालत में हैं या उनके बचने की संभावना ज्यादा है? जब शूटर को पता चला कि सिद्दीकी के बचने की संभावना नहीं है, तब शूटर गौतम अस्पताल से निकला और रिक्शा पकड़कर कुर्ला स्टेशन गया। उसके बाद फिर उसने ‘ाणे के लिए एक लोकल ट्रेन पकड़ी। ‘ाणे से पुणे एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करते समय उसे अपने मोबाइल पर बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिली।
पहुंचा था शर्ट बदलकर
आरोपी शिवकुमार गौतम ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद अपनी शर्ट बदली। इसके बाद वो अपराध स्थल पर वापस आया। उसने करीब २० मिनट तक हंगामा देखा, फिर वह ऑटोरिक्शा से लीलावती अस्पताल चला गया। अस्पताल में वह सिद्दीकी की हालत पर नजर रखने के लिए करीब ३० मिनट तक रुका। जब उसे कुछ समय बाद पता चला कि बाबा सिद्दीकी के बचने की संभावना बहुत कम है तो वह अस्पताल से वापस लौट गया। आरोपी शिवकुमार को आगे की प्लानिंग को भी पूरा करना था। जब उसे लगा कि बाबा सिद्दीकी अब नहीं बचेंगे तो फौरन आगे की प्लानिंग को पूरा करने के लिए वहां से तुरंत ही निकल गया।