मुख्यपृष्ठटॉप समाचारस्वास्थ्य विभाग का नया घोटाला : रु. ३० लाख की एंबुलेंस रु....

स्वास्थ्य विभाग का नया घोटाला : रु. ३० लाख की एंबुलेंस रु. ६८ लाख में खरीदेंगे! … रु. २६ करोड़ ६४ लाख के खर्च को मिली मंजूरी

राज्य के आठ जिलों में होगा वाहन का इस्तेमाल
सामना संवाददाता / मुंबई
‘ईडी’ सरकार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। अब स्वास्थ्य विभाग का एक नया घोटाला सामने आया है। पता चला है कि इस विभाग को ३० लाख रुपए की एंबुलेंस ६८ लाख रुपए में खरीदने की मंजूरी मिली है।
गौरतलब है कि अभी ८,००० करोड़ रुपए के एंबुलेंस घोटाले का आरोप ठंडा भी नहीं हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग का यह नया घोटाला सामने आ गया है। ईडी सरकार एक बार फिर एडवांस्ड लाइफ सपोर्टिंग (एएलएस) एंबुलेंस की खरीद के माध्यम से जनता के पैसे की बर्बादी कर रही है। बताया जाता है कि इस एंबुलेंस की असल कीमत ३० लाख रुपए से लेकर ५० लाख रुपए तक है। पर अब इस एक एएलएस एंबुलेंस को ६८ लाख रुपए में खरीदा जाएगा। इस तरह से एक एंबुलेंस पर १८ लाख से लेकर ३८ रुपए तक अधिक खर्च होंगे। गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए सरकारी एंबुलेंस का सहारा है। अस्पताल में समय पर इलाज से गंभीर मरीज की जान बचाई जा सकती है। लेकिन ‘ईडी’ सरकार इसी जरूरत का फायदा उठा रही है। कुछ दिन पहले ‘ईडी’ सरकार ने एंबुलेंस खरीद के लिए चार हजार करोड़ रुपए के टेंडर को बढ़ाकर आठ हजार करोड़ का कर दिया था। अब एएलएस एंबुलेंस खरीद में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बता दें कि राज्य के आठ हाई रिस्क जिलों के लिए ३९ एएलएस एंबुलेंस सभी एंबुलेंस की खरीद की जानी है। इनका उपयोग विशेष रूप से सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए किया जाना है। इन एंबुलेंसों की खरीद सड़क सुरक्षा निधि नियंत्रण समिति की सिफारिश के अनुसार की जा रही है और खरीद प्रक्रिया सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। इस व्यय को मंजूरी देने वाला एक सरकारी निर्णय हाल ही में जारी किया गया था। इस एंबुलेंस के लिए शुरुआत में १४ करोड़ ८२ लाख ८६ हजार १९० रुपए खर्च होने थे। लेकिन अत्याधुनिक उपकरणों के नाम पर उस लागत को और बढ़ाकर २६ करोड़ रुपए कर दिया गया।

भले ही आधुनिक एंबुलेंस की जरूरत है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में इस बात पर चर्चा चल रही है कि इनके रेट बढ़ाने और कमीशन वसूलने के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है?

ऐसे होगा खर्च..
प्रति एएलएस एंबुलेंस पर खर्च – ६८ लाख ३१ हजार ९१० रुपए
३९ एएलएस एंबुलेंस के लिए खर्च – २६ करोड़ ६४ लाख ४४ हजार ४९० रुपए
एएलएस एंबुलेंस में क्या होता है?
१ ऑटो लोडर
कोलॅपसिबल स्ट्रेचर
१ स्कूप स्ट्रेचर
पट्टियों और हेड ब्लॉक के साथ स्पाइन बोर्ड
१ व्हील चेयर
२ पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर
१ नेब्युलाइजर
१ इलेक्ट्रिक सक्शन पंप
१ मल्टीपारा मॉनिटर
 बायपैâसिक डीफीब्रीलेटर कम कार्डिएक मॉनिटर विद रिकॉर्डर
ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर
पल्स ऑक्सीमीटर
सक्शन पंप (मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक)
सीरिंज इन्फ्यूजन पंप
एएलएस एंबुलेंस की कीमत
फोर्स कंपनी – २७ लाख रुपए
टाटा विंगर – २८ लाख ५० हजार रुपए

अन्य समाचार