मुख्यपृष्ठनए समाचारसमुद्र के रास्ते खोखा आने की खबर! ...केंद्रीय चुनाव आयोग अलर्ट,  जेएनपीए...

समुद्र के रास्ते खोखा आने की खबर! …केंद्रीय चुनाव आयोग अलर्ट,  जेएनपीए पर पैनी नजर

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘खोखा’ सरकार सत्ता में आने के लिए जमकर धन-बल का प्रयोग करनेवाली है। इसी के तहत समुद्र के रास्ते ‘खोखे’ और शराब का स्टॉक आने की खबर के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग अलर्ट हो गया है। इसके लिए आयोग ने जेएनपीए बंदरगाह पर कड़ी नजर रखने का आदेश अपनी टीम को दिया है। इसी के तहत अगले २० से २२ दिनों तक नावों से आनेवाले हर कंटेनर की तलाशी ली जाएगी। ऐसे में हवाला के जरिए पैसे का इंतजाम करनेवाले घाती गुट के कुछ उम्मीदवार सहमे हुए हैं।

-१०० करोड़ की संपत्ति जब्त
शिंदे-बीजेपी को हार का डर!

जेएनपीए बंदरगाह, जो एक अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह है, अक्सर सैकड़ों करोड़ रुपए का कारोबार होता है। खुलासा हुआ है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर खोखे का आदान-प्रदान किया जा सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने समुद्र के रास्ते विदेश से आनेवाले पैसे और शराब के खतरे को गंभीरता से लिया है। विभाग की टीम द्वारा पनवेल, पेण, कर्जत कार्य क्षेत्र के चुनाव खर्च की समीक्षा की गई। जेएनपीए पोर्ट से होनेवाले आवागमन पर विशेष ध्यान देने का सख्त आदेश दिया गया है। केंद्रीय व्यय निरीक्षक रमेश कुमार ने विभिन्न टीमों के कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए समुद्र मार्ग से परिवहन किए जानेवाले प्रत्येक माल की गहन जांच करने का निर्देश दिया है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही महज एक हफ्ते में राज्य में एजेंसियों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में अवैध धन, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुएं जब्त की गर्इं। यह ऑपरेशन १५ से २४ अक्टूबर २०२४ तक चलाया गया और कुल ९० करोड़ ७४ लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
सत्ता के लिए धन का बड़े पैमाने का उपयोग करने के बावजूद शिंदे-भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में विफल रही। इसलिए घाती गुट हार के डर से किसी भी स्तर तक जा सकता है। आम लोग विदेशों से हवाला के जरिए महाराष्ट्र में पैसों की बारिश होने की आशंका जता रहे हैं। इन सभी संभावनाओं के चलते यह चर्चा है कि जेएनपीए बंदरगाह पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है।
चुनाव व्यय निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम के अधिकारियों ने जसाई स्थित चुनाव कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कामकाज की समीक्षा की। रमेश कुमार, सहायक व्यय निरीक्षक सुभाष पवार, सहायक निदेशक प्रवीण कडगवे, उरण विधानसभा चुनाव निर्णय अधिकारी जे. कसार के साथ-साथ पनवेल, पेण, कर्जत विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी, एसीपी डॉ. सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं उरण तहसीलदार डॉ. विशाल नेहुल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार