मुख्यपृष्ठखेलअगला टारगेट आईपीएल!

अगला टारगेट आईपीएल!

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नजर अब आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस पर है। इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में कंट्रोलिंग स्टेक की सेल के लिए अडानी और टोरेंट ग्रुप एक निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो सीवीसी आईपीएल फ्रेंचाइजी में मेजर स्टेक बेचने को तैयार है। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की लॉक-इन पीरियड फरवरी २०२५ में समाप्त हो रहा है, जो नई टीमों को हिस्सेदारी बेचने से रोकता है। दरअसल, गुजरात टाइटंस तीन साल पुरानी फ्रेंचाइजी है। इसका मूल्य एक अरब डॉलर से लेकर डेढ़ अरब डॉलर के बीच हो सकता है। सीवीसी ने २०२१ में ५,६२५ करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी खरीदी थी।

अन्य समाचार