कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है और ये सच भी है। शो ‘लाफ्टर शेफ्स-२’ में निया शर्मा की वापसी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में परेशान सुदेश लहरी कहते हैं, ‘लाफ्टर शेफ्स में मेरे साथ हो क्या रहा है, समझ में नहीं आता। पहले मेरे साथ निया थी, उसके बाद मुझे मन्नारा दे दी। अब कहते हैं कि कोई और लड़की आ रही है।’ इसके बाद सुदेश कहते हैं, ‘यार मैं तो तंग आ गया हूं। मैं कहता हूं कि अगर इन्हें कोई लड़की देनी है, मुझे ऐसी कोई लड़की दें जो मेरी इज्जत करे।’ इसके बाद पीछे से एंट्री लेने के साथ ही धमाका करते हुए निया कहती हैं, ‘सुदेश जी। इज्जत चाहिए आपको? तमीज से बात करे आपसे, हां?’ इस पर सुदेश कहते हैं, ‘आपको जानकर खुशी होगी कि निया आ गई है लाफ्टर शेफ में। अब फिर हमारी जोड़ी… आपने जैसे पहले प्यार दिया उससे ज्यादा प्यार देंगे।’