रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के आसार जैसे ही बनने शुरू हुए, उनके गले दूसरी मुसीबत पड़ गई। एनआईए ने भी घेराबंदी शुरू कर दी। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिफारिश की है। आरोप है कि केजरीवाल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस से मोटा फंड लिया था। इस पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते है कि चुनाव तक केजरीवाल जेल से बाहर आएं, क्योंकि केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला उनके लिए उल्टा पड़ गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सातों सीटें भाजपा हार रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्लीवासी गुस्से में हैं। बता दें कि एलजी को शिकायत मिली थी कि अरविंद केजरीवाल को देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई की सुविधा देने और खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से कई मिलियन अमेरिकन डॉलर लिए थे।