मुख्यपृष्ठग्लैमरनिमरत ने तोड़ी चुप्पी

निमरत ने तोड़ी चुप्पी

अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आ चुकी निमरत कौर ने ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन के तलाक की चल रही अफवाहों के बीच अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वह कुछ भी कर सकती हैं, लेकिन फिर भी लोग कुछ तो कहेंगे।’ एक इंटरव्यू में निमरत ने खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग फिर भी वही कहेंगे जो उन्हें सही लग रहा है। इस तरह की गपशप बंद नहीं हो सकती और मैं अपने काम पर ध्यान देना पसंद करती हूं।’ बता दें कि सोशल मीडिया पर निमरत और अभिषेक का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिषेक अपनी शादी के १५ साल पूरे होने का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उनकी शादी को हाल ही में १५ साल पूरे हुए हैं। यह कहने के बाद अभिषेक और एंकर कहते हैं ‘टचवुड’। इस पर निमरत कहती हैं, ‘शादियां ज्यादा दिन नहीं चलतीं’ और अभिषेक बच्चन उन्हें ‘थैंक्स’ कहते हैं।

अन्य समाचार

स्याही