मुख्यपृष्ठनए समाचारव्यापारी को सरेआम गोलियों से भूनने वाले नौ आरोपी दबोचे गए

व्यापारी को सरेआम गोलियों से भूनने वाले नौ आरोपी दबोचे गए

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

ताबड़तोड़ वारदातों व हत्याओं से थर्रा रहे यूपी के सुल्तानपुर जिले में दो दिन पूर्व सरेशाम घर जा रहे व्यापारी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर देने वाले नौ मनबढ़ों को फिलहाल पुलिस ने दबोच लिया है। जिनके पास से दो पिस्टल, कई तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बता दें कि दोस्तपुर थानांतर्गत गिसैसिंहपुर बाजार में गत ८ अक्टूबर को देर शाम व्यापारी संतराम अग्रहरि की उस वक़्त दर्जन भर बाइक सवार असलहाधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी, जब वे दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों ने व्यापारी के पुत्र से विवाद के कारण उसके पिता को ही निशाने पर ले लिया और ये जघन्य वारदात कर डाली। मामले में पुलिस ने एफआईआर करते हुए एक स्थानीय भाजपा नेता को भी नामजद किया। आरोप है कि प्रदेश के एक बड़े भाजपा नेता के पिछलग्गू इसी स्थानीय नेता के दबाव में इलाकाई पुलिस ने आरोपियों को शह दे रखी थी और एक्शन लेने से बचती रही। फिलहाल, दोस्तपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इनमें अलबर्ट राज वर्मा निवासी ग्राम खेमपुर, शिवम वर्मा निवासी रोहनी खोजगीपुर, आलोक कुमार व सौरभ वर्मा निवासीगण ग्राम विभारपुर, सैफुल्लाह, शाहबान, फिरोज अहमद, वारिस निवासीगण ग्राम ढेमा, राजेश अग्रहरि निवासी ग्राम विनबन ग्राम बरियारपुर मोड़ के पास दबोचे गए, जिन्हें न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इन हत्यारोपियों के पास से दो देशी पिस्टल व कारतूस, चार देशी तमंचे व कारतूस, तीन डंडे व वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। थानेदार पंडित त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना जारी है, अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार