मुख्यपृष्ठअपराधसुल्तानपुर से नौ गुंडे-मवाली छह माह के लिए 'तड़ीपार' ...सिर्फ मुकदमे में...

सुल्तानपुर से नौ गुंडे-मवाली छह माह के लिए ‘तड़ीपार’ …सिर्फ मुकदमे में अदालत आने की छूट

 

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी में चुनाव है और वारदातें लगातार कम होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसे हालात में सुल्तानपुर के जिला प्रशासन ने गुंडों-मवालियों को तड़ीपार यानी जिला बदर करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट ने आपराधिक प्रवृत्ति के नौ लोगों को छह माह के लिए तड़ीपार करने का फरमान जारी किया है। जिन्हें सिर्फ अदालत में पेशी के वक़्त जिले में दाखिल होने की छूट होगी। साथ ही उन्हें अपनी लोकेशन की सूचना बराबर पुलिस को देते रहना होगा।
एडीएम देवेंद्र सिंह के आदेश के अनुसार, हलियापुर थानान्तर्गत पिपरी गांव निवासी भीम सिंह व सौरभ सिंह, बंधुआकला थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी धनपतगंज थाने के मायंग ग्राम के महेश निषाद व रामचंद्र निषाद , कुड़वार थानांतर्गत पूरे नंदलाल निवासी पवन कुमार पांडेय व सत्यनारायण, बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव निवासी शमीम, कूरेभार थाना क्षेत्र के इछूरी गांव निवासी रामराज वर्मा पर आपराधिक व अराजक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। इनपर आधा दर्जन के करीब मुक़दमे भी दर्ज हैं। अतः इन्हें छह माह तक जिले की सरहद में नजर न आने की चेतावनी देकर तड़ीपार कर दिया गया है। साथ ही संबंधित थाने की पुलिस को आदेश का तत्काल क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य समाचार