-कल्याण में सुषमा अंधारे ने भाजपा को आड़े हाथों लिया
सामना संवाददाता / कल्याण
चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने कमर कस ली है। उनकी पार्टी के नेता राज्यभर में दौरा कर संगठन को फिर एक बार मजबूत बनाने की कोशिश में लगे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे ने ठाणे जिले के कल्याण का दौरा किया। पत्रकार परिषद के दौरान उन्होंने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में छाए रहने वाले भाजपा विधायक नितेश राणे पर जमकर निशाना साधा। सुषमा अंधारे ने भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा पुलिस कर्मचारियों को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की।
अंधारे ने कहा कि नितेश राणे का बयान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि हर उस पुलिस वर्दी का अपमान है, जो शहर वासियों की हिफाजत करती है। पुलिसकर्मी तो नौकरी की खातिर चुप हैं, लेकिन गृहमंत्री होने के नाते देवेंद्र फडणवीस को नितेश राणे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी मांग सुषमा अंधारे ने की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस केवल निष्ठावान शिवसैनिकों के खिलाफ ही अपनी समुचित ताकत का उपयोग करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले नितेश राणे ने भरी सभा में कहा था कि पुलिस वाले मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते हैं। वे केवल वीडियो निकाल कर अपनी पत्नियों को दिखा सकते हैं। कल्याण लोकसभा में उम्मीदवारी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में अंधारे ने कहा कि मेरे नाम की चर्चा भले ही हो, लेकिन पार्टी की तरफ से मुझे अभी तक कोई अधिकृत आदेश नहीं आया है। मुझे केवल काम करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व अगर मुझ पर भरोसा जताता है, तो मैं किसी भी प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। अंधारे ने दावा किया कि सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के सामने चुनाव लड़ना मेरे लिए मुश्किल बात नहीं है। बता दें कि कल्याण लोकसभा के वर्तमान सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र श्रीकांत शिंदे है।