मुख्यपृष्ठनए समाचारनितिन गडकरी ने माना ... देश में बढ़ी गरीबी व बेरोजगारी! ...किसानों...

नितिन गडकरी ने माना … देश में बढ़ी गरीबी व बेरोजगारी! …किसानों को नहीं मिल रहा कृषि उपज का उचित मूल्य

सामना संवाददाता / मुंबई
देश के पीएम नरेंद्र मोदी चाहे जितना कहें कि जब से केंद्र में भाजपा की सत्ता आई है, देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं, लेकिन जमीनी हकीकत हर बार उनके कथन को गलत साबित कर रही है। अब तो उनके ही मंत्री ने ये बात मान ली है कि भारत में दिन ब दिन बेरोजगारी बढ़ रही है और यही वजह है कि लोग गांव से शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि गरीबी और बेरोजगारी के कारण बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण क्षेत्रों से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु जैसे महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि लोग शहरी क्षेत्रों की ओर इसलिए भी पलायन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बेरोजगारी और गरीबी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर बहुत अधिक पलायन हो रहा है।
बेरोजगारी से बढ़ी हैं महानगरों में समस्याएं!
गडकरी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी व बेरोजगारी बढ़ रही है। यही कारण है कि आज हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बंगलुरु जैसे महानगरों में बहुत सारी समस्याएं देख रहे हैं।
भारत में फ्लेक्स इंजन वाली गाड़ियां आ रही हैं और देश में इथेनॉल पंप खोले जा रहे हैं और इससे किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह वह क्षेत्र है, जहां हम कृषि को समर्थन दे सकते हैं। पहले हम किसानों को `अन्नदाता’ कहते थे, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को `ऊर्जादाता’ भी बना दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टिकाऊ विमानन र्इंधन सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

अन्य समाचार