अनिल मिश्र / रांची
झारखंड प्रदेश के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित बरडीह पंचायत के 11 गांवों के ग्रामीण बकरी चोरों के आतंक से परेशान हैं। एक महीने के अंदर 40 से 45 बकरी और खस्सी की चोरी हो चुकी है। चोरों के आतंक को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने कल रविवार को उरू गांव में बैठक कर फरमान जारी किया है। शाम छह बजे के बाद अब अनजान लोगों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए बरडीह पंचायत के बॉर्डर इलाके सिविल और सोकराहातु गांव में नो एंट्री का बोर्ड लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए बकरी चोरों को पकड़ने के लिए बॉर्डर इलाके में कड़ी नजर रखी जाएगी। टीम बनाकर सभी 11 गांवों में ग्रामीण रतजगा करेंगे। चोर पकड़े जाते हैं तो उसकी पिटाई (सेंदरा) की जाएगी। इसके बाद पुलिस को सौंपा जाएगा।