मुख्यपृष्ठनए समाचारसबूत नहीं तो कार्रवाई नहीं! ... धनंजय मुंडे को बचाने में जुटे सीएम

सबूत नहीं तो कार्रवाई नहीं! … धनंजय मुंडे को बचाने में जुटे सीएम

– वाल्मीक कराड के आत्मसमर्पण के बाद धनंजय पर कब होगी कार्रवाई?

सामना संवाददाता / मुंबई
बीड जिले के मस्साजोग गांव के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हत्याकांड में राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी माने जाने वाले वाल्मीक कराड पर आरोप लग रहे हैं। वाल्मीक कराड २२ दिनों से फरार थे, लेकिन कल पुणे के सीआईडी कार्यालय में कराड ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले मंत्री धनंजय मुंडे को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस बीच विपक्ष ने मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बड़ी चालाकी से धनंजय मुंडे को बचाने में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय का बचाव करते हुए कहा कि मुझे इस मामले में राजनीति में नहीं उलझना है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि जिसके पास भी सबूत हैं, वे हमें दें। हम मामले की जांच कर रहे हैं और यदि किसी के पास ठोस सबूत हैं तो वह साझा करे। संतोष देशमुख की हत्या के दोषियों को सजा दिलाना हमारी प्राथमिकता है। वाल्मीक कराड के आत्मसमर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि हम इस मामले में किसी को नहीं बख्शेंगे। जिसका भी इस प्रकरण से संबंध होगा, उस पर कार्रवाई होगी। गुंडों का राज महाराष्ट्र में नहीं चलने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को ढूंढकर कानून के कटघरे में लाया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि कुछ लोग केवल राजनीति करने में व्यस्त हैं। उनके इस रवैये से मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा फायदा होगा। मैं किसी भी राजनीतिक बयान का समर्थन या विरोध नहीं करूंगा। हमारी भूमिका स्पष्ट है कि संतोष देशमुख को न्याय दिलाया जाए और हम इसे सुनिश्चित करेंगे, जबकि इस मामले में विपक्ष मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर अड़ा है। उनका आरोप है कि मंत्री के करीबी का नाम इस हत्याकांड में आने के बाद नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। यह हत्याकांड न केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महाराष्ट्र की सियासत को गरमा रहा है। मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन इस मामले में शामिल सियासी नेताओ को बचाने का काम कर रहे हैं।

अन्य समाचार