अभिनेत्री जरीन खान इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं। सलमान खान के साथ जिस हीरोइन का करियर शुरू हुआ हो, वह मामूली तो हो नहीं सकती। पर कटरीना वैâफ के जैसे चेहरेवाली ने जरीन का खेल खराब कर दिया। खैर, वो तो तब की बात थी। अब मसला यह है कि जरीन शादी नहीं करना चाहतीं। जरीन ने हाल ही में कहा, ‘मेरी जिंदगी की यही सच्चाई है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे क्या कहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आजकल जिस तरह से लोग मोबाइल फोन पर खाना स्वाइप कर घर मंगा रहे हैं, उसी तरह से इंसान भी स्वाइप करके घर बुला रहे हैं।’ आप समझ गए न जरीन का इशारा किधर है!