मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी अडानी पर चर्चा से चाहे जितना भागे, हम अंत तक नहीं...

बीजेपी अडानी पर चर्चा से चाहे जितना भागे, हम अंत तक नहीं छोड़ेंगे! …स्पीकर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी के कड़े तेवर

अडानी रिश्वत मामले को लेकर विपक्षी दलों ने संसद में मोदी सरकार को कल फिर से घेरा। लगातार हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों के कामकाज ठप हो गए हैं। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक की। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, `मेरी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात हुई। हमारी पार्टी की मांग है कि सदन में मेरे बारे में दिए गए किसी भी अपमानजनक बयान को कार्यवाही से बाहर किया जाए।’ राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसे बयान की जांच की जाएगी। मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं। हमने तय किया है कि हम सदन का काम जारी रखेंगे, चाहे वे हमें कितना भी उकसाने की कोशिश करें। हम सदन को चलाने की पूरी कोशिश करेंगे। हम सदन में चर्चा कराना चाहते हैं। १३ तारीख को संविधान पर चर्चा है और ये चर्चा होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा,`इसलिए हम सदन का काम जारी रखेंगे। विरोधियों को मेरे बारे में कुछ भी कहने दीजिए, वे कह सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चर्चा १३ तारीख को होनी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले ५ दिसंबर को गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे और संबित पात्रा ने राहुल गांधी और हंगेरियन-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों का आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही विपक्षी दल सत्ता पक्ष पर हमलावर है। निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए जॉर्ज सोरोस से पैसे लिए थे? निशिकांत दुबे के बयान पर काफी हंगामा हुआ था और कांग्रेस सांसद विरोध के तौर पर वेल में आ गए थे। इसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। कांग्रेस सदस्यों ने निशिकांत दुबे और संबित पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन संबंधी नोटिस की स्थिति जानने की मांग की।

अन्य समाचार