इन दिनों बिहार में बदमाशों का खौफ बढ़ गया है। आए दिन यहां खून-खराबे, रेप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। यहां तक ही बदमाश अब चलती ट्रेन में भी लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर से चलती ट्रेन में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है। दरअसल, बिहार के लखीसराय में चलती ट्रेन में हत्या से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। मंगलवार की शाम को किऊल जमालपुर रेल लाइन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
अब तक की जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक, जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस संबंध में किऊल रेल के सीनियर डीएसपी मो. एजाज ने बताया कि गया-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को किऊल रेलवे स्टेशन से शाम ४.४४ बजे खुली थी। ४.४७ बजे के आसपास यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक यात्री की हत्या कर दी गई। उसके सिर में गोली मारी गई। रेल डीएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान महिसोना के रहने वाले धमेंद्र कुमार साह के रूप में हुई है। वहीं, किऊल रेलवे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के पास से जमीन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि जमीन विवाद को लेकर ही धर्मेंद्र साह की हत्या की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बीते साल चलती ट्रेन में
प्रॉपर्टी डीलर को मारी थी गोली
बिहार में बेखौफ बदमाशों ने पटना-गया रेलखंड के पोठही और नदवां रेलवे स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास पैसेंजर ट्रेन में ६६ वर्षीय जमीन कारोबारी को गोली मार दी थी। हथियारबंद अपराधियों ने ०३२६३ अप पैसेंजर ट्रेन में इस वारदात को अंजाम दिया था।