मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकार के खिलाफ शिक्षकों का असहयोग!

सरकार के खिलाफ शिक्षकों का असहयोग!

सामना संवाददाता/ ठाणे
राज्य सरकार द्वारा संच मान्यता को लेकर लिए गए फैसले को रद्द करने, अनुबंध शिक्षकों की भर्ती रद्द करने, छात्रों को समय पर गणवेश उपलब्ध कराने और अन्य मांगों को लेकर ठाणे जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश लेते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन के कारण जिले के सभी जिला परिषद स्कूल बंद कर दिए गए थे। आंदोलन के दौरान ठाणे जिला शिक्षक समन्वय समिति की ओर से रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदीप माने को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि राज्य के सभी शिक्षक संघों ने राज्य सरकार की प्राथमिक शिक्षा नीतियों को गलत बताते हुए सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन करने की शुरुआत की है। इसके मुताबिक, ठाणे जिला परिषद स्कूल के शिक्षकों ने २५ सितंबर को सामूहिक अवकाश लिया था और कलेक्ट्रेट तक मार्च करने का पैâसला किया था। हालांकि, जब पुलिस ने मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया, तो शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश ले लिया और ठाणे कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

अन्य समाचार