मुख्यपृष्ठग्लैमरनोरा का `स्नेक' डांस

नोरा का `स्नेक’ डांस

नोरा फतेही इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो `स्नेक’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में नोरा ने सोशल मीडिया पर इस गाने का हुक स्टेप सिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कमर और सीने को वैâसे सही तरीके से मूव करना है। उनकी इस परफेक्ट गाइडेंस की तारीफ तो हो रही है, लेकिन कुछ लोगों को यह डांस मूव समझ नहीं आ रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कई लोगों ने नोरा की बॉडी और मूव्स को `परफेक्ट’ बताया, वहीं कुछ ने मजाक उड़ाया। एक यूजर ने वॉमिट इमोजी पोस्ट करते हुए, उन्हें ट्रोल किया, तो किसी ने कहा, `ये लोग आखिर कर क्या रहे हैं?’, दूसरे ने कहा- मलाइका को क्यों नहीं सिखाया, वो कितना ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि इससे पहले नोरा ने इसी गाने पर जेसन डेरुलो के साथ एक डांस वीडियो बनाया था, जिसमें मलाइका अरोड़ा भी साथ में डांस करती नजर आ रहीं थी। वीडियो में साफ दिख रहा था कि मलाइका ने नोरा की तरह डांस मूव्स करने की कोशिश तो की, लेकिन लोगों का कहना है कि वो इतना अच्छा नहीं कर पाईं।

अन्य समाचार