मुख्यपृष्ठखेललड़कियों के नहीं, रोहित के दीवाने

लड़कियों के नहीं, रोहित के दीवाने

अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए पैंâस क्या-क्या नहीं करते। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट के दूसरे दिन मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई। ७ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर २-० से कब्जा करनेवाली टीम इंडिया जब मैदान पर थी, तब मैच के दौरान हिट मैन रोहित शर्मा को देख जहां एक पैâन उनके लिए शायरी बोल रहा था तो वहीं उनका दूसरा पैâन उन्हें देखकर क्रेजी हुआ जा रहा था। खैर, वहां मौजूद तमाम पैंâस के बीच कानपुर के दो ऐसे पैंâस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिन्होंने अपने हाथ में एक ऐसा पोस्टर पकड़ रखा था, जिस पर रोहित शर्मा के लिए उन्होंने एक विशेष संदेश लिखा हुआ था। दोनों पैंâस ने पोस्टर पर लिखा था, ‘हमारी दीवानगी अलग है, हम लड़कियों के जमाने में रोहित के दीवाने हैं।’

अन्य समाचार