मुख्यपृष्ठनए समाचारसंरक्षण विभाग ही सुरक्षित नहीं! ...पुलिसकर्मी की पत्नी के १९ तोला सोने...

संरक्षण विभाग ही सुरक्षित नहीं! …पुलिसकर्मी की पत्नी के १९ तोला सोने के गहने चोरी

सामना संवाददाता / मुरबाड
शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्य क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला एसटी बस स्टैंड का है, जहां बस में चढ़ते समय एक पुलिसकर्मी की पत्नी के पर्स से १९ तोला सोने के गहने चोरी हो गए।
मुरबाड ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिस हवलदार संजय हिरू घुडे की पत्नी सारिका घुडे अपने रिश्तेदार के सगाई समारोह में शामिल होने उंबरपाड़ा जा रही थीं। कल्याण से मुरबाड पहुंचने के बाद वे मुरबाड से सरलगांव जाने वाली बस में चढ़ रही थीं। वे अपने बच्चे के साथ जैसे ही बस में चढ़ीं, पर्स का वजन हल्का महसूस हुआ।
उन्होंने तुरंत पर्स की जांच की तो पाया कि उसमें रखे १९ तोला सोने के गहने गायब थे। इस घटना के बाद मुरबाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पवार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में मुरबाड में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है, जिससे महिलाओं में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है।
इससे पहले मुरबाड पुलिस स्टेशन के पीछे की पुलिस कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या की घटना भी चर्चा में थी। अब पुलिसकर्मी की पत्नी से चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिसकर्मी व पुलिसकर्मी के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा वैâसे सुनिश्चित होगी। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि चोरी की इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए।

अन्य समाचार