तो यहां इस कॉलम में आपको पता चल ही गया है कि बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही है। खास बात यह है कि बात-बात पर सामने वाले को खामोश करने वाले बिहारी बाबू इस शादी से खुश नहीं बताए जा रहे हैं, बोले तो वे नाखुश हैं। हाल ही में एक मनोरंजन चैनल ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो शॉट गन ने कहा की इलेक्शन के बाद से वे दिल्ली में हैं और उन्हें भी मीडिया से ही शादी की बात का पता चला है। अब थोड़े नाखुश अंदाज में बिहारी बाबू का कहना है कि आजकल के बच्चे मां-बाप को कुछ बताते ही कहां हैं। अगर उन्हें शादी के बारे में बताया गया तो वे चले जाएंगे। शत्रु भैया की बातें से यह साफ लग रहा है कि वे नाखुश हैं और तो और सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा का भी कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं आया है, यानी फरीदन के पैâसले से भाई और पापा दोनों नाखुश हैं। वैसे भी फरीदन अपने मन की मालकिन हैं और किसी दूसरे की सुनती कहां हैं, तो कोई करे भी तो क्या करे।