मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार के गया में डायनामाइट लगाकर घर को उड़ाने वाला कुख्यात इनामी...

बिहार के गया में डायनामाइट लगाकर घर को उड़ाने वाला कुख्यात इनामी नक्सली गिरफ्तार

अनिल मिश्र/पटना

बिहार प्रदेश के गया पुलिस ने कुख्यात इनामी नक्सली ओम प्रकाश यादव उर्फ ओमप्रकाश गौतम को गहलोर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव से गिरफ्तार किया गया है।
इस कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी में गया जिले के अतरी थाना, गहलोर थाना और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है। कुख्यात नक्सली ओम प्रकाश यादव पर वर्ष 2016 में अतरी थाना क्षेत्र में एक घर को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था। वहीं इस मामले में पूर्व में दो नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बता दें कि अतरी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात पचास हजार का इनामी नक्सली ओम प्रकाश यादव उर्फ ओमप्रकाश गौतम गहलोर थाना अंतर्गत मोहरा में आया हुआ है। जहां अतरी थाना की पुलिस एसटीएफ और गहलोर थाना की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली ओमप्रकाश यादव को मोहरा से धर दबोच लिया गयावहीं इसमें शामिल है अन्य नक्सलियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार