मुख्यपृष्ठनए समाचारअब अमहट में बनेगी सुल्तानपुर के सरकारी मेहमानों की आलीशान 'आरामगाह' !...पूर्वमंत्री...

अब अमहट में बनेगी सुल्तानपुर के सरकारी मेहमानों की आलीशान ‘आरामगाह’ !…पूर्वमंत्री विनोद सिंह की पहल…१७.६३ करोड़ की लागत से बनवाएगा पीडब्ल्यूडी

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

सुल्तानपुर शहर में लोक निर्माण विभाग सरकारी मेहमानों की आवभगत व मेहमाननवाजी के लिए जल्द एक और आलीशान डाक बंगला बनाने जा रहा है। करीब १७.६३ करोड़ की लागत से ये ‘डाकबंगला’ अमहट में लखनऊ-वाराणसी व रायबरेली-सुल्तानपुर हाइवे के किनारे हवाई अड्डे के बगल बनेगा, जिसके लिए भूमि चिह्नित की जा चुकी है औऱ प्रोजेक्ट को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री व शहर के विधायक के विशेष प्रयास के जरिए अब सिविल लाइन स्थित पुराने डाक बंगले के साथ साथ नए आलीशान सरकारी अतिथि गृह की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया। विधायक सिंह बताते हैं कि अमहट हवाई अड्डे के निकट हाइवे के किनारे होने से विशेष अतिथियों को ठहराव में बड़ी सहूलियत मिलेगी। शहर में वीआईपी मूवमेंट की वजह से यातायात जाम व अन्य कठिनाइयों से भी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग को कार्यदाई संस्था नियत किया गया है। कार्ययोजना की मंजूरी के लिए उन्होंने जिलाधिकारी कुमार हर्ष को धन्यवाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है।

अन्य समाचार