मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम को अब आई मनपा की सुध!.. डिजिटल बनाने का दिया निर्देश

सीएम को अब आई मनपा की सुध!.. डिजिटल बनाने का दिया निर्देश

सामना संवाददाता / मुंबई

देश की सबसे संपन्न मुंबई महानगरपालिका अब तक डिजिटल नहीं हो पाई है। इस बात की सुध अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आई है, जो पिछले कई सालों से सत्ता में बैठे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनपा को बिल्डिंग प्लानिंग मैनेजमेंट सिस्टम (बीपीएमएस) लागू करने और ई-टीडीआर (हस्तांतरणीय विकास अधिकार) शुरू करने का निर्देश दिया है। फडणवीस ने एक बैठक के दौरान कहा कि नई प्रणाली-बीपीएमएस और ई-टीडीआर- ऑनलाइन बिल्डिंग अनुमति को सुव्यवस्थित करेगी और शहर के वैश्विक मानकों को ऊंचा करेगी। कल फडणवीस ने सह्याद्रि गेस्ट हाउस में एक बैठक में २२ विभागों की १०० दिवसीय योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में फडणवीस ने एक नई प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत हर विभाग को १०० दिनों के भीतर पूरे किए जानेवाले कार्यों की सूची प्रस्तुत करनी होगी। १ मई को मंत्रालय के सभी विभागों को पूरी हो चुकी परियोजनाओं और प्रगति पर चल रही परियोजनाओं पर सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट जारी करनी होगी।

अन्य समाचार