मुख्यपृष्ठनए समाचारअब एक ही एप से होगी मेट्रो की बुकिंग

अब एक ही एप से होगी मेट्रो की बुकिंग

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मेट्रो के यात्रियों की असुविधाओं को लेकर ‘दोपहर का सामना’ द्वारा उठाए गए सवालों के बाद अब मेट्रो के अधिकारियों ने एक बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही सभी मेट्रो लाइनों के लिए एकीकृत टिकटिंग प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे यात्री एक ही मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। ‘दोपहर का सामना’ की इस रिपोर्टिंग का सीधा असर दिखा है, जिससे मेट्रो के यात्रियों की यात्रा और भी सुगम होने की उम्मीद है। वर्तमान में ब्लू लाइन (मेट्रो १), रेड लाइन (मेट्रो ७) और येलो लाइन (मेट्रो २ए) के टिकट मेट्रो १ ऐप के जरिए बुक किए जा सकते हैं, जबकि एक्वा लाइन (मेट्रो ३) के टिकट मेट्रो कनेक्ट ३ ऐप पर उपलब्ध है। अब अधिकारियों का कहना है कि आनेवाले समय में सभी मेट्रो लाइनों के टिकट मेट्रो १ ऐप पर उपलब्ध होंगे। साथ ही कुछ विशेष गलियारों के लिए समर्पित ऐप्स भी बने रहेंगे। एमएमआरसी के एक अधिकारी के अनुसार, ‘हम अपने ऐप को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं, ताकि यात्री यूपीआई वॉलेट का उपयोग करके टिकट खरीद सकें। इसके अलावा वे हमारे ऐप से भी टिकट बुक कर पाएंगे।’ महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल), जो मेट्रो १ ऐप का संचालन करता है, ने इस टिकटिंग प्रणाली को एकीकृत करने की पहल की है। एमएमआरसी अपने टिकटिंग प्लेटफॉर्म की एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) एमएमएमओसीएल के साथ शेयर करेगा, जिससे यह संभव हो सकेगा। ब्लू, येलो और रेड लाइनें पहले ही ओएनडीसी और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) प्लेटफॉर्म से जुड़ चुकी हैं और जल्द ही एक्वा लाइन को भी इस प्रणाली में शामिल किया जाएगा। इस कदम का यात्रियों ने स्वागत किया है।

अन्य समाचार