मुख्यपृष्ठखबरेंअभी सिर्फ अभि को फॉलो करती हैं

अभी सिर्फ अभि को फॉलो करती हैं

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन को लेकर काफी समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं, जिससे उनके पैंâस भी टेंशन में हैं और वे सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये खबर अफवाह है या सच। लेकिन ऐश्वर्या को लेकर ऐसा सबूत सामने आया है, जिसने ये बात साफ कर दी है कि दोनों के बीच सब कुछ बढ़िया है। यानी एक दम फर्स्ट क्लास है…! दरअसल, ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पर १४.३ मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन मिस वर्ल्ड ने केवल एक ही शख्स को फॉलो करके रखा है और वो कोई और नहीं, बल्कि उनके `वो’ यानी अभिषेक बच्चन हैं। ऐश्वर्या द्वारा सिर्फ अभिषेक को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया जाना इस बात का सबूत है कि उनका प्यार अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐश्वर्या अभी सिर्फ और सिर्फ अपने हबी अभिषेक को ही फॉलो करती हैं।

अन्य समाचार