मुख्यपृष्ठटॉप समाचारअब हमारा लक्ष्य मनपा...दिखाकर रहेंगे फौलादी ताकत!...उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों से आह्वान

अब हमारा लक्ष्य मनपा…दिखाकर रहेंगे फौलादी ताकत!…उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों से आह्वान

सामना संवाददाता /मुंबई

महाराष्ट्र, मुंबई और मराठी अस्मिता पर आए संकट को दूर भगाने के लिए ‘फौलादी वङ्कामुठ’ यानी एकजुट और मजबूत मुट्ठी बनाएं, ऐसा आह्वान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल सभी शिवसैनिकों से किया।
दक्षिण मुंबई के लोकसभा संघटक सुधीर सालवी को शिवसेना सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके बाद कल सालवी ने ‘मातोश्री’ निवास पर जाकर उद्धव ठाकरे से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर लालबाग, परेल और वरली क्षेत्रों के सैकड़ों शिवसैनिक उनके साथ उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सभी का मार्गदर्शन किया।
ये नेता उपस्थित थे
इस अवसर पर शिवसेना नेता और युवासेना प्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे, सांसद संजय राऊत, विधायक अजय चौधरी, वरुण सरदेसाई, और पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर आदि उपस्थित थे।
कट्टर शिवसैनिकों का गढ़
लालबाग, परेल, वरली मतलब कट्टर शिवसैनिकों का गढ़। सचिव पद पर सुधीर सालवी की नियुक्ति के बाद ही ऐसी खबर आई कि उद्धव ठाकरे ने कोई खेल किया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
सालवी को दी जिम्मेदारी
शिवसेना का असली लक्ष्य अब मुंबई महानगरपालिका है और उसी के लिए सालवी को यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि अब मैं सुधीर सालवी को पार्टी के काम के लिए मुंबई में तैनात करूंगा।

अन्य समाचार