सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की ९ सीटों पर होनेवाले उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पीडीए को लेकर बड़ा दावा किया है। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर युवक-युवती, किसान-मजदूर, दुकानदार-कारोबारी, कलाकार-खिलाड़ी, गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में लड़की, नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा पीडीए समाज अब हर गांव-गली में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कह रहा है पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे, अपनी सरकार बनाएंगे! अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश आजादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख चुनाव हैं, जो उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख तय करेंगे। इन उपचुनावों में लोकसभा २०२४ के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय को बचाने के लिए पूरा पीडीए समाज सभी ९ सीटों पर एकजुट है। सपा अध्यक्ष ने इस चुनाव को संविधान बनानेवालों और मिटानेवाले के बीच बताया और दावा किया है कि पीडीए ही संविधान की रक्षा करेगा। अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा और कहा के ये चुनाव बाबा साहेब को मानने वालों और ‘बाबा’ (सीएम योगी आदित्यनाथ) को मानने वालों के बीच है।