मुख्यपृष्ठखेलअब २०२६ की तैयारी

अब २०२६ की तैयारी

मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के हेड कोच समझ गए हैं कि इस बार उनका अब कुछ होनेवाला नहीं है। इसके बाद वे २०२६ के आईपीएल की बात करने लगे हैं। दोनों का कहना है कि आईपीएल २०२६ के लिए अच्छे ११ खिलाड़ी चुनेंगे, जबकि अभी आधा आईपीएल २०२५ अभी बचा है। धोनी ने कहा कि उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है कि क्या वह सही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं तथा उन्होंने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए ११ खिलाड़ी तैयार करने की योजना को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से थोड़ा आत्ममंथन करने का आग्रह किया।

अन्य समाचार