मुख्यपृष्ठनए समाचारअब सुप्रीम कोर्ट करेगा लड्डू पर फैसला! ...याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे...

अब सुप्रीम कोर्ट करेगा लड्डू पर फैसला! …याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सुब्रह्मण्यम स्वामी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू में चर्बी मिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने की मांग की है। इस मामले में हिंदू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले पर इसी मसले पर वकील सत्यम सिंह राजपूत ने एक पत्र याचिका भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को प्रेषित की थी।
बता दें कि लैब रिपोर्ट के हवाले से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि मंदिर के प्रसादम में प्रयोग होनेवाले शुद्ध घी में जानवरों की चर्बी मिली है। इसके अलावा प्रसाद बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद से देश में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी शामला राव ने कहा, `एक संवेदी पैनल स्थापित किया गया है, जो सुगंध, स्वाद और बनावट के मापदंडों पर खाद्य नमूनों का मूल्यांकन करेगा। भगवान वेंकटेश्वर के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों या धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान हुए किसी भी `दोष’ को दूर करने के लिए, हर साल टीटीडी `पवित्रोत्सवम’ का आयोजन करता है।’

अन्य समाचार