मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिअब ठाणे सिविल अस्पताल में भी उपलब्ध है, छोटे मुंह के कैंसर...

अब ठाणे सिविल अस्पताल में भी उपलब्ध है, छोटे मुंह के कैंसर की सर्जरी

एक साल में 15 हजार नागरिकों की जांच और सलाह
सामना संवाददाता / ठाणे
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो तेजी से फैल रही है। इसका निदान जितना जल्दी किया जा सके, मरीज के ठीक होने की संभावना उतना ही ज्यादा होती है। कैंसर के इलाज हेतु मरीजों को जहां मुंबई के टाटा अस्पताल जाना पड़ता है वहीं मुंह की छोटी मोटी सर्जरी और इलाज का काम ठाणे के सिविल अस्पताल में भी शुरू हो गया है। एक साल में 11 मरीजों के मुंह कैंसर की कैंसर सर्जरी की गई और 15 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई।

तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, पान मसाला आदि के सेवन से मुंह का कैंसर होने की संभावना रहती है। समय रहते कैंसर के लक्षणों की पहचान अगर न हो पाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसी के मद्देनजर गैर संचारी रोग कार्यक्रम एवं एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कैंसर उन्मूलन केंद्र की शुरुआत की गई है।

जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. कैलाश पवार ने बताया कि प्रतिदिन 35 से 40 मरीज दांतों के इलाज के लिए आते हैं। जांच के दौरान मुंह में कैंसर के लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। अगर कैंसर बड़ा है तो मरीज को तुरंत मुंबई के टाटा अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। सिविल अस्पताल में छोटी-मोटी सर्जरी की जाती है। इस वर्ष 32 लोगों हुई जांच में 16 लोगों मुंह में कैंसर पाया गया। इनमें से मामूली लक्षण वाले 11 लोगों की सिविल अस्पताल में सर्जरी की गई बाकी को टाटा अस्पताल भेज दिया गया। इस अस्पताल में निजी ऑन्कोलॉजिस्ट डाॅक्टर को बुलाकर सर्जरी की जाती है। हर सप्ताह कैंसर वैरियर ओपीडी की शुरुआत की गई है।

अस्पताल की डेंटल सर्जन डाॅ अर्चना पवार का कहना है कि दंत विभाग में आने वाले हर मरीज को मुंह के कैंसर के बारे में जानकारी दी जाती है। जागरूकता शिविर के माध्यम से मुंह के कैंसर से बचाव के उपाय बताए जाते हैं। इस वर्ष 15 हजार नागरिकों को मुंह के कैंसर के संबंध में जानकारी दी गई है। अगले महीने सिविल अस्पताल के कुछ चिकित्सा अधिकारियों को कैंसर उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा जा रहा है।

अन्य समाचार