मुख्यपृष्ठग्लैमरअब एक्टिंग पर ही फोकस-चाहत पांडे

अब एक्टिंग पर ही फोकस-चाहत पांडे

– `दोपहर का सामना’ कार्यालय में पहुंचीं बिग बॉस फेम अभिनेत्री चाहत पांडे

दीपक तिवारी / विदिशा

वर्ष 2016 में प्रसारित मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र बंधन’ में मिष्ठी की दमदार एक्टिंग से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वाली बिग बॉस फेम अभिनेत्री चाहत पांडे का कहना है कि अब उनका फोकस एक्टिंग पर ही है और पहले की तरह ईमानदारी से काम करने पर ध्यान रहेगा। यह बात उन्होंने `दोपहर का सामना’ के विदिशा कार्यालय में रिपोर्टर दीपक तिवारी से खास बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने अपने टीवी और पॉलिटिक्स, कैरियर को लेकर खुलकर जवाब दिए।
पर्दे की लोकप्रियता और पॉलिटिक्स की लोकप्रियता में अनुभव और फर्क को लेकर पूछे सवाल के जवाब में एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कहा कि हर फील्ड का अपना अलग अनुभव होता है। मेरा एक्टिंग का अनुभव अलग है और पॉलिटिक्स का अनुभव अलग है।
याद दिलाते चलें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक्ट्रेस चाहत पांडे को दमोह विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था और वे चुनाव हार गईं थीं।
किस्मत से एक्टिंग में चमकीं और पॉलिटिक्स में जन्मभूमि के लिए आई
एक्ट्रेस पांडे ने कहा कि मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इंदौर में एक्टिंग का कोर्स करने के बाद काम की तलाश में मुंबई गई और किस्मत से एक्ट्रेस बन गई। चूंकि मैं बुंदेलखंड जिला दमोह की रहने वाली हूं। इसलिए अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करने के लिए पॉलिटिक्स में आई। मैंने अपना काम पूरी मेहनत से किया। हार और जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन हमें जो सीख मिलती है वह मायने रखती है। पॉलिटिक्स का मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा है और अनुभव मायने रखता है। इसी तरह टेलीविजन में मैंने अपना हर किरदार ईमानदारी के साथ निभाया है और आगे भी ऊपरवाला जो काम देंगे, उसे पूरी मेहनत से करेंगे।
उम्र का काम से कोई लेना-देना नहीं
पॉलिटिक्स में आने का निर्णय क्या जल्दबाजी में हुआ? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कहा कि ऐसा नहीं है। मेरा मानना है कि काम कोई भी हो आपकी कोशिश में कमी नहीं होनी चाहिए। आपकी उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हर काम ईमानदारी से करने में विश्वास रखती हूं। प्रजातंत्र में जनता जो चाहती है, वही होता है। इसलिए मुझे जो अनुभव मिला है, वो हर समय काम में आने वाला है। जनता का चुनाव में मुझे समर्थन था, लेकिन वोट किसी और को मिल गए। इसलिए प्रजातंत्र में जनता सब कुछ है।
चाहत का एक्टिंग कैरियर
एक्ट्रेस चाहत पांडे ने 2016 में सीरियल “पवित्र बंधन” से टीवी करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने सावधान इंडिया, ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं, होशियारों, क्राइम पेट्रोल, राधा कृष्ण, महाकाली-अंत ही आरंभ है, कौन है?, तेनालीराम, अलादीन- नाम तो सुना होगा, हमारी बहू, द्वारकाधीश, लाल इश्क, मेरे साईं- श्रद्धा और सबूरी, दुर्गा-माता की छाया, इश्क में किल दिल, नाथ, गहना-जेवर या जंजीर में यादगार किरदार निभाने के बाद बिग बॉस सीजन 18 की प्रतिभागी बनीं।

अन्य समाचार