५५ पैसे से ६०० पैसों तक प्रति १,००० लीटर की दर से हो सकती है बढ़ोतरी
सामना संवाददाता / मुंबई
जब से राज्य में ‘ईडी’ सरकार बनी है, तब से मुंबईकरों की परेशानी बढ़ गई है। महंगाई से आम आदमी परेशान है। ऐसे में अब इस ‘घाती’ सरकार ने वॉटर बम फोड़ने के साथ ही मुंबईकरों की जेब ‘गीली’ करने का प्लान बना दिया है। मुंबई मनपा में कोई जनप्रतिनिधि नहीं है और प्रशासन ‘ईडी’ सरकार के पास है। ऐसे में वहां पूरी तरह मनमानी चल रही है। खबर है कि चुनाव के बाद पेय जल को महंगा किया जाएगा। ५५ पैसे से लेकर ६०० पैसे (६ रुपए) प्रति १,००० लीटर की दर से इसमें बढ़ोतरी की जाएगी।
चुनाव के बाद लगेगा झटका महंगा होगा पानी
सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के बाद मुंबईकरों को आर्थिक तौर पर झटका लगने वाला है, क्योंकि बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद सरकार पानी की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी ८ फीसदी तक की जा सकती है, साथ ही इसे तत्काल लागू भी कर दिया जाएगा। ऐसे में विधानसभा चुनाव के बाद मुंबईकरों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। इससे न केवल आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी, बल्कि घर का बजट भी गड़बड़ा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पानी की सप्लाई को लेकर एक समीक्षा की गई, जिसमें सभी प्रकार के व्यय को जोड़ा गया। इस व्यय में जल अभियंता विभाग की आस्थापना (कर्मचारी वेतन और अन्य भत्ता), प्रशासनिक, संचालन व रखरखाव के साथ जलाशयों से पंप किए जा रहे पानी की लागत आदि शामिल है। समीक्षा के बाद पता चला कि लागत बढ़ गई है। इसलिए पिछले साल से मुंबई मनपा द्वारा राज्य सरकार से पानी की दरों में वृद्धि करने की मांग की जा रही थी, लेकिन चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार मनपा को पानी के शुल्क को बढ़ाने की इजाजत नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से मनपा को करीब ३०० करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ा है। स्थायी समिति ने पानी शुल्क प्रति वर्ष आठ फीसदी तक बढ़ाने का अधिकार मनपा प्रशासन को दिया है। इसलिए हर साल १६ जून से पानी शुल्क में बढ़ोतरी की जाती है। हालांकि, मुंबई मनपा ने विधानसभा चुनाव के बाद पानी शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है, जो राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण पिछले दो वर्षों से रुका हुआ है। पानी शुल्क में बढ़ोतरी के बाद घरेलू और वाणिज्यिक पानी शुल्क में ५५ पैसे से लेकर ६ रुपए प्रति हजार लीटर तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा नियमानुसार ७० प्रतिशत सीवेज चार्ज अलग से देना होगा।