सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र में खत्म हो चुका है। सरकार ने चुनाव खत्म होते ही अपना रंग दिखाते हुए अब मुंबईकरों के साथ प्रॉपर्टी का पंगा शुरू कर दिया है। इसके तहत मनपा ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए मुंबईकरों को आगामी २५ मई तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने को कहा है, नहीं तो उनके ऊपर दंड लगाया जाएगा।
मनपा ने वित्तीय वर्ष २०२३-२४ के लिए प्रॉपर्टी टैक्स के बकाए का भुगतान करने के लिए यह अल्टीमेटम दिया है। आगामी २५ मई की रात १२ बजे तक अंतिम मौका बकाएदारों को दिया गया है। मनपा के अनुसार इस अवधि के भीतर प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले प्रॉपर्टी मालिकों के बकाए पर प्रति माह २ प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाएगा।
मनपा ने इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए कहा कि सभी बकाएदारों को प्रॉपर्टी कर भरना अनिवार्य है। प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों को टैक्स भरते समय कोई असुविधा न हो, इसके लिए मनपा प्रशासन ने गुरुवार २३ मई और शुक्रवार २४ मई की सुबह ८ बजे से रात १० बजे तक और शनिवार को २५ मई की सुबह ८ बजे से रात्रि १२ बजे तक सुविधा केंद्रों को खुला रखने का पैâसला किया है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी, अतिरिक्त मनपा आयुक्त अश्विनी जोशी के आदेशानुसार सभी वॉर्ड कार्यालय के संबंधित विभाग भी इस दौरान रात १२ बजे तक खुले रहेंगे। मनपा प्रशासन द्वारा समय-समय पर तय अवधि के अंदर टैक्स जमा करने और दंडात्मक व कानूनी कार्रवाई से बचने की अपील की जाती रही है, लेकिन अब सख्ती बरती गई है। अंतिम देय तिथि नजदीक आने के साथ, जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक कर का भुगतान नहीं किया है, उनके पास अभी भी तीन दिनों की अवधि है।
यदि ऐसे प्रॉपर्टी मालिक २५ मई २०२४ की रात १२ बजे तक टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, तो उसके बाद उनके बकाया टैक्स पर २ प्रतिशत प्रति माह का जुर्माना लगाया जाएगा। मनपा प्रशासन ने २४ वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ एल डिविजन में तुंगागांव, कांजुरमार्ग-पूर्व में लोढ़ा कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में मुख्यालय स्थापित किया है। एस वॉर्ड और पी-ईस्ट वॉर्ड में नए नागरिक सुविधा केंद्र को गुरुवार को भी इस कार्य के लिए शुरू किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहेंगे।