सामना संवाददाता / मुंबई
बीड़ जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद अब पुलिस स्टेशन के परिसर में ही एक सामाजिक कार्यकर्ता की कोयते से वार करके हत्या कर दी गई। इस घटना पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राऊत ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है।
संजय राऊत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अब कानून व्यवस्था का नामोनिशान नहीं बचा है। बीड़ में पुलिस स्टेशन के परिसर में ही एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या हो गई। बीड अब बिहार बन चुका है। वहां की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। राऊत ने कहा कि गृहमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन अपराधी आपके करीब हैं। अगर आप वास्तव में न्याय चाहते हैं तो अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद करें। संजय राऊत ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अर्बन नक्सल खत्म करने की बात करते हैं, पहले बीड़ का आतंक खत्म करें। अगर अपराधियों को बचाया जा रहा है, तो उसकी जिम्मेदारी गृहमंत्री पर आती है।
सरकार का ध्यान नहीं
धनंजय मुंडे के बयान ‘कोई भी करीबी हो, उसे फांसी पर लटकाना चाहिए,’ पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राऊत ने कहा कि अगर आप पुलिस को सहयोग देना चाहते हैं, तो सत्ता में रहकर यह संभव नहीं है। राऊत ने यह भी कहा कि अगर अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलता है तो यह राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है। बीड़ की स्थिति बताती है कि सरकार का ध्यान वहां की समस्याओं पर नहीं है।