सामना संवादाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में बारामती महाराष्ट्र की सबसे चर्चित सीट रही। इस चुनाव में पवार परिवार के बीच टक्कर थी। मुकाबला अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच थी। ननद-भाभी की इस लड़ाई में ननद सुप्रिया सुले की जीत हुई। इसके बाद बारामती विधानसभा की चर्चा अभी से शुरू हो गई है। बैनर लगा दिया गया है कि विधानसभा में चाचा-भतीजे की लड़ाई होगी। अजीत पवार बनाम युगेंद्र पवार की चर्चा चचेरे-भतीजे की लड़ाई के तौर पर हो रही है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पहली बार अपनी राय रखी है।
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
बारामती विधानसभा सीट पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) गुट से कौन उम्मीदवार होगा? क्या युगेंद्र पवार होंगे नामांकित? इन सवालों पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हम महाविकास आघाड़ी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उस फ्रंट में सीटें आवंटित की जाएंगी। सीट आवंटन में बारामती निर्वाचन क्षेत्र पर कौन दावा करेगा? किसका दावा होगा मजबूत? ये होनेवाला है। उसके बाद तय होगा कि बारामती से कौन-सी पार्टी और कौन-सा उम्मीदवार होगा। क्या युगेंद्र पवार होंगे बारामती से उम्मीदवार? इस संबंध में बैनर लगाए गए, लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं है। सुप्रिया सुले ने कहा है कि मैं दिल्ली में थी। युगेंद्र पवार को कुश्ती टीम से हटाया गया? आप इससे हैरान हैं।
पुणे को मंत्री पद मिला है, अच्छी बात है। साथ ही सुप्रिया सुले ने उम्मीद जताई कि केंद्र की पहली कैबिनेट में कर्ज माफी होनी चाहिए। धंगेकर मामूली अंतर से हार गए हैं, लेकिन वह इस बात पर अड़े हैं कि अक्टूबर में वह फिर से विधायक बनेंगे।