मुख्यपृष्ठनए समाचारअब आया उर्फी जावेद का बिछड़ा भाई!

अब आया उर्फी जावेद का बिछड़ा भाई!

अब तक अतरंगी कपड़ों के लिए उर्फी जावेद को ही जाना जाता था, लेकिन इस वक्त एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी हरकतों से बिल्कुल उर्फी का बिछड़ा हुआ भाई लग रहा है। उसके कपड़े देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर इन्हें डिजाइन किसने किया होगा। वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक लड़का कपड़े के नाम पर अपने शरीर पर पान मसाले के पाउच लपेटकर टहल रहा है। उसने पैरों से लेकर हाथों और पूरे बदन पर पान मसाले की पुड़ियां लपेट रखी हैं। उसने फलों के छिलके को भी टेप के जरिए चिपका रखा है। उसे इस तरह बैग लेकर चलते हुए देखकर बाजार में मौजूद लड़कियों का रिएक्शन देखने लायक है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है कि ये तो उर्फी जावेद का भाई लग रहा है, वहीं बहुत से लोगों ने हंसने के इमोजी से रिएक्ट किया है।

अन्य समाचार