मुख्यपृष्ठनए समाचारभारत में मोटापा बना `साइलेंट किलर'...कैंसर से भी बड़ा खतरा-इप्सोस हेल्थ सर्वे...

भारत में मोटापा बना `साइलेंट किलर’…कैंसर से भी बड़ा खतरा-इप्सोस हेल्थ सर्वे 2025 की रिपोर्ट

राजन पारकर / मुंबई

हाल ही में जारी इप्सोस हेल्थ सर्विस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत में मोटापा अब कैंसर से भी अधिक गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन चुका है। इस रिपोर्ट में मोटापे को एक `साइलेंट किलर’ की संज्ञा दी गई है, जो देश के नागरिकों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहा है।
यह सर्वेक्षण 31 देशों के 23,000 लोगों पर आधारित था, जिसमें से 2,200 प्रतिभागी भारत से थे। सर्वे में भाग लेने वाले भारतीयों ने मोटापे को न केवल एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या माना, बल्कि इसे हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी कई अन्य बीमारियों की जड़ भी बताया।
विशेषज्ञों का मानना है कि अनियमित दिनचर्या, असंतुलित आहार, शारीरिक गतिविधियों की कमी और डिजिटल युग में बढ़ती निष्क्रियता मोटापे के बढ़ते मामलों के प्रमुख कारण हैं। चिंता की बात यह है कि यह समस्या केवल वयस्कों तक ही सीमित नहीं, बल्कि बच्चों और किशोरों में भी तेजी से फैल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय और पोषण विशेषज्ञों ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है। साथ ही स्कूलों और कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता जताई गई है। यह रिपोर्ट देश के नीति-निर्माताओं के लिए चेतावनी है कि यदि समय रहते इस `साइलेंट किलर’ पर काबू नहीं पाया गया, तो आने वाले वर्षों में यह एक बड़ी स्वास्थ्य आपदा का रूप ले सकता है।

अन्य समाचार