मुख्यपृष्ठनए समाचारसम-विषम पार्किंग बोर्ड बना मजाक! ...ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं है इस...

सम-विषम पार्किंग बोर्ड बना मजाक! …ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं है इस समस्या का समाधान

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई की सड़कों के दोनों तरफ सम-विषम पार्किंग बोर्ड लगाए जाते हैं। यह बोर्ड यातायात को सुचारु ढंग से चलाने के लिए लगाया जाता है, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक न लगे, लेकिन अब तो ये सम-विषम पार्किंग बोर्ड सिर्फ एक मजाक बनकर रह गया है। क्योंकि सड़कों के दोनों तरफ गाड़ियां पार्क होती हैं, जो यातायात के नियमों का उल्लंघन है। ट्रैफिक पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई करने के बजाय मौन है। माहिम के छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग के ऑफ एलजे रोड पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है, जहां सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी रहती हैं। यहां सड़क के दोनों तरफ गाड़ी पार्क होने की वजह से सड़क संकरी हो जाती है, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने इसी जगह से कुछ गाड़ियों पर धारा १२२ और १७७ एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसके बावजूद स्थिति अभी भी वैसी ही है। गाड़ियां आज भी वैसे ही दोनों तरफ पार्क की जा रही हैं। ऑफ एलजे रोड पर गाड़ियों के साथ पैदल भी लोगों का चलना होता है, दोनों तरफ गाड़ियों के पार्क होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

अन्य समाचार