सामना संवाददाता / चेन्नई
चेन्नई की प्रमुख आईटी सुरक्षा कंपनी ओडिसी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दो नए सॉफ्टवेयर लॉन्च किए हैं-जॉर्कीसाइन मेल और जॉर्कीसाइन स्पॉट। इन सॉफ्टवेयर के जरिए ईमेल, एसएमएस और अन्य डिजिटल संदेशों की पहचान को प्रमाणित किया जा सकेगा, जिससे साइबर अपराधियों को धोखाधड़ी करना मुश्किल होगा। ओडिसी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, बी. रॉबर्ट राजा ने बताया क आज की डिजिटल दुनिया में फिशिंग अटैक, पहचान की चोरी और ऑनलाइन धोखाधड़ी बड़ी समस्याएं बन चुकी हैं। हमने इन खतरों से बचाने के लिए यह समाधान विकसित किया है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक ईमेल और मैसेज को प्रमाणित करना है, ताकि लोग बेझिझक डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकें।
कैसे करेगा यह टेक्नोलॉजी काम?
1. जॉर्कीसाइन मेल : यह एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो ईमेल भेजने और प्राप्त करने वाले दोनों को डिजिटल हस्ताक्षर (डिजिटल साइन) करने और सत्यापन करने की सुविधा देता है, जिससे फर्जी ईमेल से बचा जा सके।
2. जॉर्कीसाइन स्पॉट : यह एक मोबाइल ऐप है, जो एसएमएस और अन्य डिजिटल संदेशों को प्रमाणित करने की सुविधा देता है, जिससे अनजान और धोखाधड़ी वाले मैसेज को पहचाना जा सकता है।
साइबर अपराधों पर लगेगी रोक
यह इनोवेटिव टेक्नोलॉजी 20 करोड़ ईमेल यूजर्स और 1 अरब से अधिक मोबाइल यूजर्स की साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाएगी। इस पहल से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है और डिजिटल दुनिया को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकेगा।