मुख्यपृष्ठविश्वहमास का अंत निकट है!... नेतन्याहू ने कहा, आत्मसमर्पण कर दो

हमास का अंत निकट है!… नेतन्याहू ने कहा, आत्मसमर्पण कर दो

इजरायल और हमास के बीच पिछले दो महीने से जंग जारी है। इस जंग के बीच हमास और इजरायल की तरफ से हमले के साथ चेतावनी भी दी जा रही है। हाल ही में हमास ने इजरायल को चेतावनी दी कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी बंधक गाजा से जीवित बाहर नहीं जा सकता है। हमास की इस चेतावनी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आत्मसमर्पण के लिए अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अब हमास का अंत निकट आ गया है।
सूत्रों के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की बैठक की। इस दौरान उन्होंने युद्ध विराम के अंतर्राष्ट्रीय आह्वान को ठुकरा दिया। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल को बताया कि मैंने फ्रांस और जर्मनी सहित अन्य देशों के नेताओं को बताया था कि आप एक तो न हमास के संपूर्ण विनाश का समर्थन करते हैं और दूसरी ओर युद्ध खत्म करने के लिए हम पर ही दबाव डालते हैं। यह गलत है, आप ऐसा नहीं कर सकते। नेतन्याहू ने कहा कि मैं हमास के आतंकियों से कहना चाहूंगा कि अब सब कुछ खत्म हो चुका है। सिनवार के लिए मरने की जरूरत नहीं है, सरेंडर कर दो। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में दर्जनों हमास के आतंकियों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वे अपने हथियार डाल रहे हैं और खुद को हमारे वीर सैनिकों के हवाले कर रहे हैं।
नेतन्याहू और पुतिन में हुई बातचीत
नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच करीब ५० मिनट तक फोन पर बातचीत हुई। अमेरिका पहले ही कह चुका है कि वह इस युद्ध को जनवरी तक खत्म होते देखना चाहता है। हालांकि, इसके लिए डेडलाइन तय नहीं की गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का भी बयान सामने आया है कि युद्ध की समयसीमा तय करना इजरायल का काम है। खबरों के मुताबिक, आज यूएन में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर वोटिंग हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि गाजा में विनाशकारी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार असंभव है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेबियस ने बताया कि गाजा की स्थिति विनाशकारी है। गाजा में स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना असंभव होगा। फलस्तीनी अधिकारियों के हवाले से उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिकों ने अधिकांश आबादी को बेघर कर दिया है। फिलिस्तीनी लोगों को साफ पानी और भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। जिनेवा में टेड्रोस ने बताया कि गाजा में चिकित्सा जरूरतें बढ़ गई हैं।
हमास की चेतावनी
युद्ध के बीच हमास ने इजरायल को चेतावनी दी कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी बंधक गाजा से जीवित बाहर नहीं जा सकता है। हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि न तो फांसीवादी दुश्मन, न तो उसका अहंकारी नेतृत्व और न ही उसके समर्थक अपने बंधकों को आदान-प्रदान और मांगों को पूरा किए बिना जीवित ले जा सकते हैं। ओबैदा का कहना है कि हमास इजरायली सेना से लड़ेगी। हमारे पास लड़ने के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं है।

अन्य समाचार